

चंदर शनि की युति वाले की अगर आंखो मे किसी तरह की परैशानी हो तो 43 दिन साधा पानी ना पीऐ हो सके तो एक दो बूंदे अलकौल की डाल कर पीऐ इस से आंखो की परैशानी कम होगी चंदर शनि की युति वाले के पास अगर पैसो की कमी आती हो तो 43 दिन दो रंग के जानवार के माथे पर तिलक लगाये इस से पैसे की कमी दूर होगी खाना न0 8 और 12 मे अगर दुशमन ग्रह हो तो दूसरा घर खाली हो तो अगर ऐसा जातक मंदिर जाकर मूर्ति को छूऐ तो परेशान ही होगा शुक्र 9 वे घर मे हो तो ऐसा जातक जितनी मरजी मेहनत और खून पसीना बहा लै वो रास नही आती माली हलात मंदे खराब ही रहते #lalkitabastrologerinindia #lalkitabastrologerinjaipur
We hate spam too.