

राजयोग परिणाम क्यों नहीं देता कई बार हम किसी की कुंडली में राजयोग देखते हैं। क्या हमें भविष्यवाणी करनी चाहिए कि मूल निवासी राजयोग का आनंद उठाएगा? निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार किए बिना किसी निष्कर्ष पर न पहुँचें। 1- लग्न या चंद्र लग्न पर शुभ ग्रहों की दृष्टि न हो तो राजयोग पूर्ण फल नहीं देता है। 2- यदि 6/8 भावो के स्वामी राजयोग में शामिल हो जाते हैं, तो परिणाम अधिकतम 20 से 25℅ तक कम हो जाता है 3- लगन का स्वामी या चंद्र लग्न का स्वामी अशुभ प्रभाव से मुक्त होना चाहिए। 4- राज योग बनाने वाले ग्रह कमजोर या अस्त हों तो राजयोग की तीव्रता कम हो जाती है. 5- यदि त्रिक भाव में राजयोग बनता है तो उसकी शुभ फल देने की तीव्रता क्षीण हो जाती है। 6- डी-9 चार्ट में राजयोग बनाने वाले ग्रहों की स्थिति पर विचार किए बिना किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे। 7- राजयोग लग्न के फलित होने के लिए लग्न और लगन के स्वामी का मजबूत होना चाहिए। 8- याद रखें कि राजयोग जरूरी नहीं कि धनवान ही हो। यह किसी मनोकामना की पूर्ति का कारण भी बन सकता है। 9, जातक की महादशा उसके पक्ष मे हो योग कारक या मित्र ग्रह की हो. as #lalkitabastrologerinjaipur #lalkitabastrologerinindia
We hate spam too.