

लाल किताब के महत्वपूर्ण सूत्र साभार आदरणीय मिल्क राज बगला सर जी के कर कमलों से लिया गया कुंडली मे हर एक ग्रह किन्हीं खास खास चीजों का कारक होता है ! जैसे बृहस्पत का ग्रह जो कि राशी नंबर 9 (किस्मत का घर) का मालिक है इस ग्रह का जातक की किस्मत से बहुत गहरा सबन्ध होता है ! लालकिताब के शोध कार्य मे एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि बृहस्पत का ग्रह कुंडली के जिस घर मे होगा जातक की किस्मत उस घर की चीजों से जागेगी ! यानि :- 1. बृहस्पत नंबर एक मे हो तो राजदरबारी लोगों के साथ से या किसी भी ज्ञान व इल्म से जुड़े लोगों के साथ से किस्मत जाग जाएगी ! यानि बृहस्पत नंबर 1 वाले को राजदरबारी (राजनेता या राज-अधिकारी ) लोगों से सबंध बनाए रखना या ज्ञानवान लोगों के संपर्क मे रहना बहुत ही मुबारक असर देगा ! 2. बृहस्पत खाना नंबर दो मे हो तो शुक्र के कारोबार (गृहस्थी कारोबार ) या मिट्टी के कामों से किस्मत जागेगी ! 3. बृहस्पत तीन मे हो तो भाई बंदों के साथ से, ज्योतिष या ज्योतिषी के साथ से , दुर्गा पूजन से , इल्म व अक्ल के सही इस्तेमाल से किस्मत जागेगी ! 4. चार मे हो तो बजरिया रूहानी कामों से ! 5. खाना नंबर पाँच मे आल औलाद के जनम से विशेष कर वीरवार के दिन लड़के की पैदाइश पर , और बहुत ही महत्वपूर्ण बात ये की ऐसे आदमी की क़िसमत ईमानदारी का नियम अपनाने से जागती है ! 6. खाना नंबर छ मे बृहस्पत हो तो अपने बाप दादा के नाम पर खैरात बांटने पर , या बज़रिआ दोहता भांजा , या केतू की चीजों या कारोबार से ! 7. बृहस्पत नंबर सात मे मिट्टी , औरत , शुक्र की चीजें , कारोबार या रिश्तेदार मुतलका शुक्र से किस्मत जागेगी ! 8. आठ मे बज़रिआ गैबी ताकत ! 9. नौ मे बाजूरगों की मार्फत या बाजुर्गों के साथ से ! 10. बृहस्पत खाना नंबर दस मे बज़रिआ जिस्मानी ताकत , शनीचर की चीजें या रिश्तेदार या कारोबार मुतलका शनीचर से 11. बृहस्पत खाना नंबर ग्यारह मे हो तो बजरिया उपकार , गरीब फरवरी , धर्म पालन के कार्यों से किस्मत जागेगी ! 12. बारह मे बजरिया योग तपस्या पूजा पाठ से ! और गरीब लोगों के लिए भोजन का भंडारा खोलने से यानि लंगर आदि करते रहने से ! यानि बृहस्पत नंबर 12 वाले को योग करने वाले लोगों का साथ या पूजा पाठ करने वाले लोगों का साथ या खुद योग करना या पूजा पाठ करते रहना और गरीब लोगों मे मुफ्त भोजन बांटते रहना किस्मत के तालूक मे नेक असर पैदा कर देगा थैंक्स with Astro hemant के आशीर्वाद के साथ #Lalkitabastrologerinindia #Lalkitabastrolerinjaipur
We hate spam too.